RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

अबूझमाड़ क्षेत्र में पुलिस नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ दो महिला समते 4 वर्दीधारी नक्सली ढेर

राजू तोले

नारायणपुर/दंतेवाड़ा बस्तर के माटी समाचार

🔸अब तक दो महिला नक्सलि सहित कुल 4 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद l

🔸AK 47, SLR Rifle जैसे automatic weapons सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद l

🔸 मुठभेड़ एवं सर्च अभियान जारी है।

◾ नक्सल विरोधी सर्च अभियान में चार जिले दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर एवं कोंडागांव की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी।

◾ सुरक्षा बलों और नक्सलियों के मध्य दिनांक 04/01/2025 के शाम से रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है।

◾ सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक दो महिला नक्सलि सहित कुल 4 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए है।

◾ मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है

◼️सर्च में AK 47, SLR जैसे आटोमैटिक हथियार बरामद l

◾ मुठभेड़ एवं सर्च अभियान जारी है।

◾विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!