सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार, 4 जनवरी 2025: बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या ने प्रदेशभर के पत्रकारों को गहरे आक्रोश और शोक में डुबो दिया है। जिसे लेकर आज शनिवार शाम स्थानीय रेस्ट हाउस से जय स्तंभ चौक तक मौन रैली निकाली गई। वहीं कोंडागांव जिले के पत्रकारों ने जय स्तंभ चौक पहुंचकर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की, जहां उन्होंने मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन रखकर शहीद पत्रकार को सम्मानित किया। इस दौरान पत्रकारों ने मुकेश के हत्यारों को फांसी देने की मांग की।
कोंडागांव प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार और अध्यक्ष सुरेंद्र सोनपिपरे एवं चंपेश जोशी ने इस दुखद घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, “बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने हमें स्तब्ध कर दिया है। बस्तर में पत्रकारिता हमेशा से चुनौतियों से भरी रही है, लेकिन यह घटना साबित करती है कि भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने की कीमत जान देकर चुकानी होती है।”
कोंडागांव प्रेस क्लब ने इस हत्याकांड की एसआईटी से जांच कराने और हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, राज्य सरकार से बस्तर और पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी करने की अपील की है। इस कठिन समय में कोंडागांव प्रेस क्लब ने मुकेश चंद्राकर के परिवार के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया है।