RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

20 जनवरी दोपहर3 बजे से लगेगी आचार संहिता नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव की कि जाएगी घोषणा

राजीव लोचन पंडा

CG BREAKING: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य निर्वाचन आयोग आज, 20 जनवरी 2025, को दोपहर तीन बजे एक अहम प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करेगा। इस प्रेस कांफ्रेंस में 2025 के नगरपालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम और उप निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। यह चुनाव प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण मोड़ लेकर आ सकते हैं, क्योंकि इन चुनावों को लेकर प्रदेश भर में राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो सकती हैं।

आचार संहिता का होगा पालन:
आयोग की घोषणा के बाद, यानी आज अपराह्न तीन बजे से, राज्य के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसका मतलब है कि चुनाव से जुड़े किसी भी प्रकार के प्रचार-प्रसार, सरकारी खर्चों, और उम्मीदवारों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। आचार संहिता लागू होने से चुनावी माहौल में अनुशासन और निष्पक्षता की उम्मीद है।

राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने की संभावना:
इस घोषणा के बाद प्रदेश में चुनावी गतिविधियों में तेज़ी आने की संभावना है। राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के बीच रणनीतियां तैयार होने लगेंगी, जिससे आने वाले दिनों में चुनावी समर में उत्साह और प्रतिस्पर्धा दोनों देखने को मिल सकते हैं।

आशा जताई जा रही है कि यह चुनाव छत्तीसगढ़ के विकास और राजनीतिक समीकरणों में नए बदलाव का संकेत हो सकते हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे और वार्ड प्रत्याशियों के लिये किया चुनाव प्रचार,कांग्रेस के महापौर दीप्ति दुबे, वार्ड प्रत्याशियों को प्रचंड मतो से विजयी बनाये

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!