RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

LIVE VIDEO चुनाव से ठीक पहले अम्बेली ब्लास्ट दोहराने की नक्सलियों की नापाक इरादों पर फिरा पानी,BDS टीम ने पुल के नीचे लगे 50 किलो का बम बरामद कर निष्क्रिय किया देखें

घनश्याम यादव

50 किलो का बम निष्क्रिय करते  BDS टीम के जवान


बीजापुर बस्तर के माटी समाचार दिनांक 23 जनवरी 2025 को केरिपु 168 वाहिनी की बीडीएस टीम बासागुड़ा- आवापल्ली सड़क मार्ग पर डिमाईनिंग ड्यूटी हेतु निकली थी।
बासागुड़ा–आवापल्ली मार्ग में बीडीएस टीम के द्वारा तिमापुर दुर्गा मंदिर के पास स्थित पुल के नीचे से माओवादियों के द्वारा लगाया गया लगभग 50 किग्रा का IED डिटेक्ट किया गया।


माओवादियों के द्वारा पुलिया के नीचे से कांक्रिट एवं पत्थर को हटाकर उसके अंदर IED प्लांट किया गया था एवं पत्थरों को पुन: वैसे ही जमा दिया गया था। डिमाईनिंग के दौरान मेटल डिटेक्टर में IED डिटेक्ट होने पर सुरक्षित रूप से आईईडी को बाहर निकालने का प्रयास किया गया लेकिन आईईडी ज्यादा गहराई में लगे होने से सुरक्षा की दृष्टिकोण से मौके पर नष्ट किया गया।



माओवादियों द्वारा बड़ी वाहनों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से RC (Remote Control) IED पुलिया के नीचे प्लांट किया गया था।
सुरक्षा बलो की सतर्कता एवं सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबो को किया गया विफल ।
आईईडी नष्टीकरण से सड़क में गहरा गड्ढा हुआ है जिसे भरकर आवागमन बहाल किया जा रहा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे और वार्ड प्रत्याशियों के लिये किया चुनाव प्रचार,कांग्रेस के महापौर दीप्ति दुबे, वार्ड प्रत्याशियों को प्रचंड मतो से विजयी बनाये

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!