सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार , 26 जनवरी 2025: कोंडागांव जिले में आज 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रेस एंड मीडिया फेडरेशन भवन सह प्रेस क्लब में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस आयोजन में जिले के पत्रकारगण बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए और तिरंगे को सलामी दी।
सुबह 9 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में कोंडागांव प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सोनपिपरे ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद सुरेंद्र सोनपिपरे ने सभी पत्रकारों और उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर भारतीय संविधान की महिमा और देश की आज़ादी की दिशा में किए गए संघर्षों को याद करते हुए, पत्रकारिता के महत्व पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम में कोंडागांव जिले के विभिन्न प्रमुख पत्रकार और मीडिया कर्मी उपस्थित थे। ध्वजारोहण के बाद सभी ने एकजुट होकर तिरंगे को सम्मान देते हुए राष्ट्रध्वज के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। यह आयोजन कोंडागांव प्रेस क्लब द्वारा हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाता है, जो पत्रकारिता जगत में एकता और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।
गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर सभी उपस्थित पत्रकारों ने एकजुट होकर देश की तरक्की और समृद्धि की कामना की और पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया।