राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार /कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा एसपी किरण चव्हाण के मार्गदर्शन में सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र डब्बामरका में सुरक्षा बलों के अथक प्रयास से नवीन मोबाईल टॉवर प्रारंभ किया गया। कोंटा विकासखंड के नियद नेल्लानार क्षेत्र दूरस्थ वनांचल डब्बामरका क्षेत्र में गुरूवार को जियो 4 जी मोबाईल नेटवर्क चालू किया गया। छत्तीसगढ़़ शासन द्वारा ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना अन्तर्गत सुरक्षा कैम्पों के आस-पास के ग्रामों में शत प्रतिशत 4जी नेटवर्क कनेक्टीविटी देने की योजना पर क्रियान्वयन जा रहा है।
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से मोबाइल सेवा प्रारंभ
मोबाइल नेटवर्क लग जाने से आस पास के क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों को मोबाइल की सुविधा के साथ साथ इंटरनेट की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है। आसपास के अंदरूनी क्षेत्र डब्बामरका, कामाराम, कोमनपाड़, टेटेमड़गू, पामलूर, सिंगनमड़गू, वेरूम व आस-पास क्षेत्रों में अब ग्रामीणों को मोबाईल नेटवर्क एवं इंटरनेट की समस्या दूर हो गई है। स्कूली छात्रों और युवाओं को मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन पढ़ाई करने में सहायता मिलेगी। क्षेत्र के ग्रामीण दूर में स्थित अपने परिजनों से मोबाइल फ़ोन के ज़रिए आपस में बात कर सकेंगे।
वर्ष 2024 से अब तक 28 मोबाइल टावर स्थापित
सुरक्षा बलों के अथक प्रयास से 28 कैंपों में जियों 4-G नेटवर्क मोबाईल टावर स्थापित कर मोबाईल कनेक्टीविटी की सुविधा प्रारम्भ किया जा चुका है जिसका लाभ अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणजन, युवा एवं सुरक्षा बल के जवान ले रहे हैं। इसके साथ ही इंटरनेट के माध्यम से ग्रामवासी देश-विदेश की जानकारी से अवगत होते रहेंगे। मोबाइल टॉवर की स्थापना में सीआरपीएफ 241,217,212 वाहनियों ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
सुरक्षा बल के जवान परिजनों से कर सकेंगे बात
सुदूर अंचल में सेवा दे रहे सुरक्षा बल के जवान नेटवर्क स्थापित होने से अपने परिजनों से नियमित रूप से फ़ोन में बात कर सकेंगे। मोबाईल टॉवर लगने पर अंदरूनी क्षेत्रों के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया। जिले के शेष अंदरूनी क्षेत्रों में जियो के नवीन टॉवरों की स्थापना का कार्य सुकमा पुलिस के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से तीव्र गति से जारी है।