सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार, 13 मार्च 2025/ भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के इच्छुक पुरुष उम्मीदवार 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है। जिला रोजगार अधिकारी पवन कुमार नेताम ने बताया कि अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क या स्टोर कीपर, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडमेन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अग्निवीर सामान्य ड्यूटी हेतु शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वी में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है एवं प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है, अग्निवीर क्लर्क या स्टोर कीपर तकनीकी हेतु शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में कक्षा 12वी में न्यूनतम 60 प्रतिशित अंक एवं प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है, अग्निवीर तकनीकी हेुत शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वी विज्ञान, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक एवं प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है एवं अग्निवीर ट्रेडमेन हेतु शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है एवं प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। सभी पदों हेतु निर्धारित आयु 17 वर्ष से 21 वर्ष है, आवेदक का जन्मतिथि 01 अक्टूबर 2004 से 01 अप्रैल 2008 के मध्य होना चाहिए। इस भर्ती के नियम एवं अर्हताएं भारतीय थल सेना द्वारा निर्धारित हैं। इस रैली में सम्मिलित होने के लिये भारतीय थल सेना के वेब साईट www.joinindianarmy.nic.in पर 10 अप्रैल 2025 तक ऑनलाईन पंजीयन करवाना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालयीन समय में सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212 या 0771-2965214 पर सम्पर्क किया जा सकता है।