RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

कलेक्टर कुणाल दूदावत ने किया माकड़ी विकासखंड का दौरा,किसानों व ग्रामीणों से की चर्चा

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार, 13 मार्च 2025/ कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बुधवार को माकड़ी विकासखंड के अमरावती, बीजापुर, अनंतपुर, एरला, पीढ़ापाल और विकासखण्ड मुख्यालय माकड़ी में पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत कर शासन द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी ली। उन्होंने ग्राम अमरावती स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में किसान आईडी के पंजीयन के लिए आए किसानों से भेंटकर उनकी समस्याएं सुनीं। किसानों से बातचीत करने के उपरांत कलेक्टर दुदावत ने लो-वोल्टेज समस्या, रबी फसल के लिए खाद आपूर्ति के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने किसानों को कृषि से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी और साथ ही इन योजनाओं का लाभ किसानों को प्राप्त करने के संबंध में मार्गदर्शन दिए। सरकार द्वारा एग्री स्टैक के माध्यम से किसानो की पहचान कर योजनाओं का लाभ पहुँचाने के संबंध में जानकारी दी।

कलेक्टर दुदावत ने इस दौरान आवास के हितग्राहियों से भी आवास निर्माण में आ रहे परेशानियों के बारे में पूछा और सभी को आवास निर्माण में रूचि लेकर कार्य करने की अपील की। इसके पश्चात उन्होंने आयुष्मान केंद्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान एनिमिया मुक्त कोंडागांव अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने इस दौरान जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की भी जांच की और योजना के तहत पानी के लिए बिछाए गए पाइप लाइन के फाइबर लाइन बिछाने के कारण क्षतिग्रस्त होने पर नुकसान पहुँचाने वाले एजेंसी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

बीजापुर में आगनबाडी और स्कूल का निरीक्षण

कलेक्टर ने बीजापुर स्थित आगनबाडी केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों से बातचीत की और आगनबाडी कार्यकर्ता से कुपोषण से सम्बंधित जानकारी ली। कलेक्टर ने इस दौरान बच्चों से रंगों की पहचान, संख्या और फलो, पशुओं के नाम भी पूछे। उन्होंने इस दौरान आगनबाडी कार्यकर्ता से बच्चों की वजन करने के लिए कहा और वजन पंजी से मिलान किया। बच्चो को उन्हें मिलने वाली पोषण आहार के बारे में भी पूछा। तत्पश्चात शासकीय जनपद प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया और वहां बच्चों से बातचीत की। उन्होंने बच्चों से गणित के सवाल भी पूछे। ग्रामीणों द्वारा शिक्षक की मांग करने पर एक अतिथि शिक्षक की पदस्थापना के लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया।

अनंतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनंतपुर का निरीक्षण कर उन्होंने यहां मरीजों की संख्या, उपलब्ध दवाइयों और कालातीत दवाओं की स्थिति की जानकारी ली। ‘एनीमिया मुक्त कोण्डागांव‘ अभियान की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने पर स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारियों को कार्य में सुधार करने के निर्देश दिए।

एरला में ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना

ग्राम पंचायत एरला में कलेक्टर ने वहां के ग्रामीणों से मिलकर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की, इस दौरान दौरान उन्होंने आवास हितग्राहियों से आवास निर्माण की समस्याओं पर चर्चा की और सचिव को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को एग्री स्टैक के लिए पंजीयन कराने हेतु प्रेरित किया, जिससे वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। ग्रामीणों ने कलेक्टर से लो वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया जिस पर उन्होंने विभाग को समस्या के निदान के लिए निर्देशित किया।

पीढ़ापाल में जल जीवन मिशन के कार्यों को देखा

ग्राम पीढ़ापाल में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत नव निर्मित पानी टंकी का निरीक्षण किया और एक घर में जाकर जल आपूर्ति की स्थिति देखी। इस दौरान ग्रामीणों से संवाद कर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण में रुचि लेने और शीघ्र पूर्ण करने की अपील की।

जनपद पंचायत माकड़ी का निरीक्षण

जनपद पंचायत माकड़ी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पेंशन, राशन, और प्रशासनिक कार्यप्रणाली का जायजा लिया। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके पश्चात, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय माकड़ी का निरीक्षण कर छात्राओं से उनकी शिक्षा और समस्याओं की जानकारी ली।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई, एसडीएम अजय उरांव सहित जिला व खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!