RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

लंजोड़ा में नया ट्रांसफार्मर लगने से किसानों को मिली ओवरलोड से राहत

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार , 22 मार्च 2025/ जिले में विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र लंजोड़ा में 3.15 एमवीए से क्षमता वृद्धि कर 5 एमवीए का नया पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इससे कई गांवों के किसानों को ओवरलोड की समस्या से राहत मिलेगी।

सीएसईबी कोंडागांव के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि नए ट्रांसफार्मर की स्थापना से 11 केवी लंजोड़ा टाउन फीडर, जैतपुरी फीडर, जुगानी फीडर और बड़ेडोगर फीडर के अंतर्गत आने वाले गांवों लंजोड़ा, भानपुरी, जैतपुरी, कोसागांव, कबोगा, हिर्री, बालोण्ड, मांझीबोरण्ड, सल्फीपदर और केरावाही इत्यादि गांव के किसानों को ओवर लोड से निजात मिलेगी, जिससे उन्हें खेतों में निर्बाध सिंचाई में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार जिले में विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। साथ ही बिजली संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए भी प्रयास जारी है। विभिन्न क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिये विद्युत विभाग के द्वारा लगातार ट्रांसफार्मर में शंट कैपेसिटर भी लगाए जा रहे हैं।

कलेक्टर ने नए सब स्टेशन की भूमि आबंटन प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश, शीघ्र शुरू होगा कार्य

कलेक्टर दुदावत ने जिले में 33/11 केवी के नए विद्युत उपकेंद्रों की लोहरा पारा, पिपरा एवं लांझोड़ा रांधना की स्थापना के लिए भूमि आबंटन की प्रकिया को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। भूमि आवंटन प्रक्रिया पूर्ण होते ही सब स्टेशन निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ होगा। इसके स्थापित होने से जिले की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी, जिससे नागरिकों को बिजली संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी।

विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपरा सब स्टेशन के बनने से बहीगांव, पीपरा, मस्सुकोकड़ी, आंवराभाटा, छिंदीडीही, पावारास, चिखला डीही, खरगांव, खुटपदर, डोंगरीपारा, अमोड़ा और शिकागांव को लाभ मिलेगा और लंजोड़ा सब स्टेशन बनने से भानपुरी, हिर्री, सोड़मा, सिरसीकलार, भूमका के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इसी प्रकार लोहार पारा सब स्टेशन बनने से कोंडागांव गांव शहर में ओवरलोड से निजात मिलेगी, साथ ही बोलबाला, चिखलपुट्टी, दूधगांव, कोकोडी, जरेबेंदरी गांव सहित विभिन्न गांव के ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!