RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

आई.टी.बी.पी. ने अबूझमाड़ के बेडमाकोटी में खोला एक नया कैंप

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार 24 मार्च, 2025: नक्‍सलवाद को मार्च, 2026 तक खत्‍म करने के भारत सरकार के संकल्‍प को सार्थक करते हुए राणा युद्धवीर सिंह, डी.आई.जी., सामरिक क्षेत्रीय मुख्‍यालय (भुवनेश्‍वर), आईटीबीपी के कुशल नेतृत्‍व में कोंडागांव स्थित 41वीं वाहिनी, आईटीबीपी द्वारा छत्‍तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्‍सलियों के गढ़ कहे जाने वाले कुतुल से लगभग 5 किमी. आगे बेडमाकोटी में एक नया कैंप स्‍थापित कर नक्‍सली खात्‍में की ओर ठोस कदम बढ़ाया है। बेडमाकोटी का इलाका धुर नक्‍सल प्रभावित है और यहां जवानों के लिए कदम-कदम पर जान का खतरा बना रहेगा। इस क्षेत्र में नए कैंप की स्‍थापना को सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।
आईटीबीपी भारत सरकार के नक्‍सल उन्‍मूलन मिशन को ध्‍यान में रखकर अबूझमाड़ क्षेत्र में लगातार नए कैंप स्‍थापित कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है और वहां निवास करने वाली आबादी को भयमुक्‍त वातावरण देकर उन्‍हें देश की मुख्‍य धारा से जोड़ने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ आईटीबीपी के हिमवीर स्‍थानीय जनता को भारत सरकार व राज्‍य सरकार की कल्‍याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी मुहैया करवा रहे हैं। अबूझमाड़ में आईटीबीपी की लगातार उपस्थिति से नक्‍सलियों के नापाक मंसूबों पर लगाम लगी है और क्षेत्र की जनता स्‍वयं को सुरक्षित महसूस कर रही है। सिंह कहा कि हमें कैंप स्‍थापित करने के बारे में लगातार ओ.पी. यादव, आई.जी., सेंट्रल फ्रंटियर, आईटीबीपी का मार्गदर्शन मिलता रहा है। साथ ही उन्‍होंने सफलतापूर्वक बेडमाकोटी कैंप स्‍थापित करने के लिए नरेन्‍द्र सिंह, सेनानी एवं 41वीं वाहिनी के हिमवीरों को बधाई दी और सुन्‍दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्‍तर रैंज, अमित कामले, डी.आई.जी., काकेर रेंज, प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर, डी.आर.जी. व छत्‍तीसगढ़ पुलिस की टीमों के सक्रिय सहयोग के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। अमित भाटी, सेनानी 53वीं वाहिनी और राजीव गुप्‍ता, सेनानी 45वीं वाहिनी भी इस मौके पर मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!