अमलीपदर। तेली कुल की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा जी की जयंती के पावन अवसर पर ग्राम अमलीपदर में भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कांदाडोंगर परिक्षेत्र के ग्राम कांडेकेला स्थित कर्मा माता मंदिर में पूजा-अर्चना से हुई। माता जी को खिचड़ी का भोग अर्पण कर आरती एवं वंदना की गई।

इसके पश्चात ग्राम अमलीपदर में कलश यात्रा एवं भव्य रैली निकाली गई। जयकारों के साथ अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें समारोह स्थल मानस भवन तक लाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गौरी शंकर कश्यप (अध्यक्ष, जिला पंचायत गरियाबंद) एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती मोहना नेताम (अध्यक्ष, जनपद पंचायत मैनपुर), श्रीमती नंदकुमारी राजपूत (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत मैनपुर), जनपद सदस्य श्री तपेश्वर राजपूत, निर्भय ठाकुर, चंदानी जी, श्रीमती कुंती साहू, सरपंच श्रीमती हेमा बाई नागेश सहित अनेक गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माता कर्मा जी की पूजा-अर्चना कर आरती की गई। साहू समाज कांडाडोंगर अंचल के सभापति श्री देवशरण साहू द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। इसके पश्चात श्री गौरव चंद्र साहू, श्रीमती सुकांति साहू, टिकेराम साहू, हृषिकेश साहू, पद्मनाभ साहू सहित अन्य वक्ताओं ने माता कर्मा जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि एवं मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा माता जी के भक्तिमय जीवन एवं उनके सामाजिक योगदान पर विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहू समाज के अध्यक्ष श्री कीर्तन राम साहू ने की। उन्होंने सामाजिक एकता एवं कर्मा माता के आदर्शों पर सभी को चलने का संदेश दिया।

समारोह में समाज के प्रमुख सदस्य झुमुकलाल साहू, ऋषिमणि साहू, खेमानिधि साहू, शोभा राम साहू, दिवाचंद साहू, गोविंद साहू, गजानन साहू, सुभाष चंद्र साहू, निलाधर साहू, लीलाधर साहू, नीलांबर साहू, बासुदेव साहू, अक्षय साहू, भूतेश्वर साहू, लंबोदर साहू, शशिधर साहू, मकरध्वज साहू, शेखर साहू, उपेन्द्र साहू, जयराम साहू सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन साहू समाज अमलीपदर के भुवेंद्र साहू, बंशी साहू, प्रदीप साहू, पूरन साहू, प्रफुल्ल साहू एवं समस्त ग्रामवासियों के सौजन्य से किया गया। अंत में श्री जुजेष्ठिर साहू द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री टेकराम साहू (संपादक, साहू समाज) ने किया।


