राजु तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 27 मार्च 2025/ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन के निर्देशन एवं उपसंचालक पंचायत संध्या रानी कुर्रे के मार्गदर्शन में जिला पंचायत संसाधन केन्द्र सुकमा में नवनिर्वाचित सरपंचों का अभिमुखीकरण परिचयात्मक प्रशिक्षण 26 से 28 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय जिले में आयोजित किया जा रहा है। सरपंचों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें राज्य के निदेर्शानुसार निर्वाचित सरपंचों को उनके अधिकार, कर्तव्य, पंचायत के योजना की सामान्य जानकारी प्रदाय करना, ई-ग्राम पोर्टल में सरपंचों की मूलभूत जानकारी अद्यतन करना, जेम पोर्टल में सरपंचों का पंजीयन हेतु शासकीय ई-मेल आईडी हेतु जानकारी एकत्र करना, सरपंचों का डीएसी बनाए जाने हेतु बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन संपन्न कराना एवं सरपंचों को ऑनलाइन भुगतान के बारे में जानकारी प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण का जायजा लेने पहुंचीं उपसंचालक पंचायत श्रीमती संध्या रानी कुर्रे ने कहा कि यह प्रशिक्षण नवनिर्वाचित सरपंचों के लिए अत्यंत आवश्यक है, जिससे वे पंचायत संचालन की प्रक्रियाओं को बेहतर ढंग से समझ सकें और अपने ग्राम पंचायतों के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकें। हमारा उद्देश्य सरपंचों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना और उन्हें शासन की योजनाओं की पूरी जानकारी प्रदान करना है।
प्रशिक्षण में परियोजना अधिकारी भगत, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान डीपीएम किशोर देशमुख, पीपीआईए फेलो, पीरामल फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे।