RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 07 मई से 09 मई तक

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार, 01 मई 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्राक्चयन परीक्षा 02.03.2025 का परीक्षा परिणाम ऑनलाईन पोर्टल https://eklavya.cg.nic.in/ पर 30 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया है। कोण्डागांव जिला स्तरीय मेरिट सूची के अनुसार जिला स्तर पर प्रवेश हेतु काउन्सिलिंग पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी हिंदी माध्यम विद्यालय महात्मा गांधी वार्ड में आयोजन किया जाना है। निर्धारित तिथि के अनुसार 07 मई 2025 को जिला स्तरीय मेरिट सूची के सरल क्रमांक 001 से 200 तक, 08 मई 2025 को जिला स्तरीय मेरिट सूची के सरल क्रमांक 201 से 400 तक और 09 मई 2025 को जिला स्तरीय मेरिट सूची के सरल क्रमांक 401 से 500 तक की काउंसिलिंग प्रातः 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक किया जाएगा।

डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त सुश्री निकिता मरकाम ने बताया कि विद्यार्थियों को काउन्सिलिंग में प्रवेश नीति के भाग 5 में दर्शित दस्तावेज परिशिष्ट एक स्व घोषणा पत्र (माता-पिता द्वारा किया जाए), परिशिष्ट दो प्रधान पाठक का सत्यापन, परिशिष्ट चार चिकित्सा विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में चिकित्सा/स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, परिशिष्ट पांच सिकलसेल परीक्षण प्रमाण पत्र, परिशिष्ट छः विधवा माता का प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो), परिशिष्ट नौ नक्सल पीड़ित प्रमाण पत्र, एकलव्य प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र, कक्षा पांचवी उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!