सत्यानंद यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार, 01 मई 2025/ अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, श्रीमती किरण चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव श्रीमती रेशमा बैरागी पटेल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव सुश्री गायत्री साय, एवं प्रतिधारक अधिवक्ता कोण्डागांव सुरेन्द्र भट्ट के द्वारा मणि कंचन केन्द्र नगर पालिका परिषद बंधा पारा वार्ड कोण्डागांव में मजदूरों के हितो के संबंध में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को उनके वैधानिक अधिकारों एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा। इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदया ने मजदूरों को संबोधित करते हुए बताया कि सभी को कानून के समक्ष समान अधिकार प्राप्त है और उन्हें अपने अधिकारों का उपयोग करने का अधिकार है। उन्होंने श्रमिकों को शोषण से बचने के लिए कानूनी उपायों की जानकारी दी।
इसी प्रकार सचिव महोदया ने मजदूरों के हितों के लिए बनाये गये प्रावधानों के बारे में बताया कि भारतीय संविधान को नजर रखते हुए मजदूरों के लिए भी कई निश्चित प्रावधान निहित है। मजदूरों के लिए किये गये काम के लिए निश्चित घंटे निर्धारित किये गये है। इन प्रावधानों के उल्लंघन पर सख्त सजा तय किया गया है। मजदूरों के हितो को देखते हुए उनको न्याय मिलने हेतु श्रम न्यायालय का निर्माण किया गया है ताकि मजदूरों के साथ हो रहे अत्याचारों की रोकथाम कि जाये और उन्हे सहीं न्याय मिल सके। साथ ही प्रतिधारक अधिवक्ता ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हर श्रमिकों को संविधान द्वारा समान अधिकार दिया है यदि कोई 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मजदूरी में लगाता है तो वह गैर कानूनी है ऐसे करने पर कठोर सजा का प्रावधान तया किया गया है इसके साथ ही न्यूनतम मजदूरी, सुरक्षित कार्यस्थल, श्रमिक कल्याण योजना और समाजिक सुरक्षा क्षा एवं एवं नालसा द्वारा चलाये जा रहे असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं तथा दिनांक 10 मई 2025 को आयोजित नेशनल लोक अदालत की जानकारी दी गई और कई अधिकारों के बारे में भी श्रमिकों को अवगत कराया गया। यह शिविर में बड़ी संख्या में श्रमिकों ने भाग लिया अंत में सभी श्रमिकों को उनके अधिकारों से संबंधित मजदूर दिवस की पुस्तक का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर नगर पालिक परिषद से श्रीमती गंगा सोनानी, श्रीमती रूहि दास, श्रीमती देवली पाण्डे एवं अधिकार मित्र लोकेश कुमार यादव, रंजन बैध सहित समस्त श्रमिक उपस्थित रहे।