अजीत यादव
भिलाई बस्तर के माटी । महादेव बैटिंग एप के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर के बिजनेस पार्टनर दीपक सावलानी के नेहरू नगर स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा है. दीपक सावलानी जूस फैक्ट्री में सौरभ चंद्राकर का पार्टनर था. दीपक सावलानी ने अपना नाम बदलकर दुबई में डेरा डाला था.
बाताया जा रहा है कि दीपक महादेव एप के पैसों का लेनदेन करने में सौरभ चन्द्राकर और रवि उप्पल का सहयोग करता है. ईडी की टीम सुबह से दीपक के घर में छानबीन कर रही है.वहीं ईडी की टीम ने सतनाम सिंह के शांति नगर निवास पर भी रेड डाली है. इससे पहले भी ईडी यहां दबिश दे चुकी है. सभी स्थानों पर महादेव बैटिंग एप से जुड़े लोगों के यहां छानबीन जारी है.
शांति नगर में भी ED की छापेमारी जारी
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram