राजू तोले
सुकमा, बस्तर के माटी समाचार 15 जुलाई 2024 / प्रभारी मंत्री और वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, संसदीय कार्य, कौशल विकास व सहकारिता मंत्री केदार कश्यप एवं सांसद बस्तर लोकसभा क्षेत्र महेश कश्यप ने सोमवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान रथ को ऑडिटोरियम सुकमा से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान रथ के माध्यम से वनमंडल सुकमा अंतर्गत आमजनों को निःशुल्क पौधे प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर धनीराम बारसे, हूंगाराम मरकाम, सोयम मुक्का सहित कलेक्टर हरिस.एस, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, वनमण्डलाधिकारी अशोक कुमार पटेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
इस दौरान वन मंत्री केदार कश्यप ने आम नागरिकों सहित अधिकारी-कर्मचारियों को फलदार एवं छायादार पौधे वितरित कर पौधरोपण करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में सभी का सहयोग अपेक्षित है। हम सभी को एक पेड़ मां के नाम पर अनिवार्य रूप से पौधे लगाना चाहिए।

*एक पेड़ मां के नाम अभियान रथ को वन मंत्री कश्यप एवं सांसद कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram