कृष्णा पटेल
जगदलपुर बस्तर के माटी समाचार 22 जुलाई 2024/ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विशेष पहल पर राज्य के समस्त शालाओं में गुरुपूजन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार और सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे के मार्गदर्शन में जिले के सभी शालाओं में सोमवार को गुरुपूजन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समस्त शालाओं में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसके तहत सर्वप्रथम प्रातःकाल मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना के पश्चात शिक्षक एवं गुरुओं का सम्मान किया गया। इसके साथ ही साथ निबंध प्रतियोगिता, गुरु शिष्य परम्परा पर व्याख्यान जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने बताया कि राज्य शासन की मंशानुरूप शाला शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रथम दिवस हेतु निर्धारित विभिन्न गतिविधियों का जिले के सभी शालाओं में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस दौरान जिला मिशन समन्वयक अखिलेश मिश्रा सहित शिक्षा विभाग के मैदानी अधिकारियों के द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में विविध गतिविधियों का अवलोकन कर आवश्यक मार्गदर्शन शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रदान किया गया।