सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार, 23 जुलाई 2024/ कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में मादक पदार्थों के अनाधिकृत व्यवसाय, अवैध परिवहन एवं अवैध उत्पादन पर निगरानी रखने हेतु गठित जिलास्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर दुदावत ने मेडिकल स्टोर्स में उपलब्ध शेड्यूल एच वन दवाईयों की सूची पुलिस विभाग को उपलब्ध कराने तथा सभी मेडिकल स्टोर्स में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने मादक पदार्थों के आदी लोगों को नशामुक्ति केन्द्र के माध्यम से काउंसिलिंग एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर ने नशामुक्ति केन्द्र तथा स्वयंसेवियों के माध्यम से नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जनजागरुकता लाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर पुलिस विभाग तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में भी जानकारी दी गई।