सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार कोण्डागांव जिले भर के ट्यूटर शिक्षक संघ के द्वारा जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि जिले के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत ट्यूटर शिक्षकों को वर्ष 2024-25 में पुनः नियुक्त किया जाए।
वहीं संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2017 से कार्यरत कई ट्यूटर शिक्षक अभी भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन कुछ शिक्षकों को सेवा से मुक्त कर दिया गया है। संघ ने मांग की है कि शेष बचे हुए सभी ट्यूटर शिक्षकों को स्वीकृत पदों के अनुसार पुनः नियुक्त कर शिक्षा विभाग में समायोजित किया जाए।