सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार स्वास्थ संयोजक कर्मचारी संघ जिला कोंडागांव के आह्वान पर केशकाल खंड चिकित्सा अधिकारी के विरोध में दिनांक 30/9/2024को पुरे जिले के कर्मचारी प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता एवं सौरभ गौर संभाग अध्य्क्ष,जिलाध्यक्ष द्रुपत राज सेठिया की अगुवाई में किया जायेगा घेराव।अवगत हो कि पिछले कई दिनों से खंड चिकित्सा अधिकारी एवं उनके ऑफिस के बाबू के द्वारा किया जा रहा था शोषण और साथ ही परिविक्षा अवधि एवं संतान पालन अवकाश के के नाम पर निचलेकर्मचारीयों से मनमाने डंग से की जा रही थी वसूली जिसका ऑडियो प्रमाण मिलने के पश्चात संलिप्त बाबू को दिनांक 25/09/24 को किया गया निलंबित लेकिन आडियो में स्पष्ट रूप से पता चल रहा है की इस लेन दें में खंड चिकित्सा अधिकारी केशकाल डॉ डी के बिसेन का स्पष्ट नाम आडियो में उल्लेख होने के बावजूद भी उन पर किसी भी प्रकार की कर्यावही नहीं की गईं।जबकि खंड चिकित्सा अधकारी केशकाल के द्वारा विगत कई महीनों से विकास खंड केशकाल के निचले स्तर के कर्मचारी यों को आर्थिक मानसिक शारीरिक रूप से परेशान एवं दुर्व्यवहार की जा रही है आये दिन कर्मचारी अपने काम के साथ साथ अपने सैलरी,,भता ,अवकाश को लेकर मानसिक तनाव से ग्रसित है और खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा किसी भी कर्मचारी के द्वारा आवाज उठाने पर उसके साथ व्यक्ति रूप से टारगेट कर के उस कर्मचारी का सैलरी रोकना ओर उसको स्पष्टीकरण देना और उसके विभागीय लापरवाही दर्शाकर,उसे प्रताड़ित करने का प्रयास की जाता है।पुरे ब्लॉक के कर्मचारी खंड चिकित्सा अधिकारी केशकल डॉ डी के बिसेन से आये दिन परेशान रहते है और उनके शासकीय कार्य करने में डर महसूस करते है और डॉ डी के बिसेन के साथ कार्य नहीं करना चाहते है।इस कारण से सभी कर्मचारी डॉ डी के बिसेन के खिलाफ उनको खण्ड चिकित्सा अधिकारी पद से हटाने के लिए दिनांक 30/09/2024 को विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर है जबकि इसकी शिकायत पूर्व में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोंडागांव को लिखित रूप से शिकायत की गईं थी जिस पर जाँच कमेटी बनाकर जाँच की गईं जिसमें जाँच कमेटी के रिपोर्ट में स्पष्ट उल्लेख है की 3000-3000 हजार परिवीक्षा अवधि के नाम पर लेना पाया गया है साथ ही यह उल्लेखित किया गया है की महिला कर्मचारी को संतान पालन के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है, इसके अलावा बाबू के आडियो रिकार्ड में पैसा नहीं देने की स्थिति में खंड चिकित्सा अधिकारी केशकल के सामने खड़े करने की बात कही गईं है जिससे यह प्रतीत होता है की केशकाल बीएमओ का भी इसमें सम्मिलित होने की संभावना प्रतीत हो रहा है जिसे विरोध में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छात्तीसग जिला कोंडागांव खंड चिकित्सा अधिकारी केशलाल डॉ डी के बिसेन को ओ को खंड चिकित्सा अधिकारी पद से हटाकर कर्मचारीयों से न्याय की मांग कर रही है।विदित हो कि इससे पूर्व भी डॉ डी के बिसेन को कार्य में लापरवाही के कारण हटाया गया था ।
स्वास्थ संयोजक कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ करेगा खण्ड चिकित्सा अधिकारी केशकाल का करेगा घेराव
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision