राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 01 अक्तूबर 2024/कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में राजस्व सहित शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं और विभागीय कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर लंबित मामलों का शीघ्र ही समय-सीमा में निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान भूमि रिकॉर्ड, नामांतरण, बंटवारा और अन्य लंबित मामलों पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का त्वरित समाधान करें और सुनिश्चित करें, आम जनता को विभागीय कार्यों में कोई परेशानी न हो। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व मामलों में पारदर्शिता और समयबद्धता अत्यंत महत्वपूर्ण है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, अपर कलेक्टर गजेन्द्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सूरज कश्यप सहित एसडीएम, तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
उचित मूल्य की दुकानों में राशन परिवहन करने वाले वाहनों में लगेगा जीपीएस
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी पीडीएस दुकानों में राशन परिवहन करने वाले वाहनों में जीपीएस लगाए जाएंगे। यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने और राशन वितरण प्रक्रिया को अधिक सुचारू एवं निगरानी योग्य बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। इसके साथ ही संबंधित पीडीएस दुकानों के लाभार्थियों का चिन्हांकन कर उनके दूरभाष क्रमांक पंजीकृत किए जाएंगे, ताकि उन्हें समय-समय पर राशन की उपलब्धता और वितरण की सूचना सीधे प्राप्त हो सके। इस प्रक्रिया से वितरण में होने वाली किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर रोक लगाई जा सकेगी और जनता के बीच विश्वास और पारदर्शिता बनी रहेगी। कलेक्टर निर्देशित किया कि वाहनों में शीघ्र ही जीपीएस लगाया जाए ताकि राशन वितरण प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
बस्तर ओलपिंक के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश- जिले में युवाओं को खेलों के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ने और खेलों के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से आगामी माह में बस्तर ओलपिंक का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आयोजन की सफलता हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस वृहद आयोजन के माध्यम से क्षेत्र में सकारात्मक खेल वातावरण तैयार करने और युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय पर तैयारियों को पूरा करने और आयोजन को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से जन शिकायतों को भी प्राथमिकता देकर समय पर समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिवृष्टि और बाढ़ से हुई क्षति के लिए मुआवजा दिलाने हेतु शीघ्र सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ ही शीघ्र निराकरण कर मुआवजा प्रदान करने के निर्देश दिए।
सफाई मित्रों का श्रम कार्ड बनाने के निर्देश दिए – कलेक्टर ने सफाई मित्रों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से सफाई मित्रों का श्रम कार्ड बनाने के निर्देश दिए ताकि शासन की योजनाओं का आसानी से लाभ मिल सके। उन्होंने जिले में नशामुक्ति अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु व्यापक स्तर पर कार्याेजना तैयार कर क्रियान्वयन करने को कहा और जिले में संचालित नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत हो रहे कार्यों को दिए गए दिशा-निर्देश के अनुरूप नियमित रूप से संबंधित पोर्टल में एंट्री करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने आवारा मवेशियों को सड़कों से हटाने के लिए चिन्हित स्थलों, पशुओं की टेंगिंग, रेडियम पट्टी लगाने की जानकारी ली और चिन्हांकित स्थलों में पशुओं की टेंगिंग और सड़क से हटाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने हेतु निर्देश किये। बैठक में जिला चिकित्सालय की सुरक्षा के सम्बंध में सीसीटीवी, पास सिस्टम, वन अधिकार पत्र प्रदाय, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सहित विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।