राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 02 अक्टूबर 2024/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस पी एम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय,कोंटा मे श्रद्धा एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवस पर नगर के वयोवृद्ध वरिष्ठ नागरिक गंगा चलम,जेट्टी रामाराव,एम राजबाबू का सम्मान किया गया गया। उपस्तिथ वरिष्ठ नागरिकों एवं शाला प्रबंधन समिति की वरिष्ठ सदस्या अन्नपूर्णा दुबे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोंटा पी श्रीनिवास राव, प्रधान अध्यापक टी श्रीनिवास राव, संकुल समन्वयक मल्लेश एवं समस्त शिक्षकों के द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के तस्वीरों पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया गया। प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के छात्र छात्राओं के द्वारा गीत, कविता, भाषण प्रस्तुत किया, चित्रकला,निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्था के विद्यार्थी आर्यन राव, पदाम नंदा ने बापू एवं प्रखर साहू ने शास्त्री जी की वेशभूषा धारण किया जिसका उपस्तिथ सभी अथितियों ने खूब सराहना किया।
इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ नागरिक जेट्टी रामाराव ने बापू एवं शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए महापुरुषों के जीवन आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने के शपथ दिलाई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शाला प्रबंधन समिति की सदस्या अन्नपूर्णा दुबे ने कहा कि आजीवन अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने वाले बापू ने संपूर्ण मानव जाति को न सिर्फ मानवता का पाठ पढ़ाया बल्कि जिदंगी जीने का सही तरीका भी सिखाया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी पी श्रीनिवास राव ने कहा की शांतिपूर्ण प्रतिरोध और न्याय के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में गांधी जी की शिक्षाएं और मूल्य न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी। कार्यक्रम को प्रधान अध्यापक टी श्रीनिवास राव एवं संकुल समन्वयक जी मल्लेश ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान संस्था के शिक्षक मनीश प्रधान,मीना साहू,रामरती,स्वपना रेड्डी,प्रियंका रानी उपस्तिथ थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका कुमारी शैलजा ने किया।