सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डाण्डे (ऑप्स) के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में अंकुश लगाते हुये दिनांक 02.10.2024 को जरिये मोबाईल फोन से मुखवीर के सूचना प्राप्त हुआ कि उड़ीसा, उमरकोट, माकड़ी की ओर से फरसगांव होते हुये रायपुर की ओर जा रही एक पुराना नीले रंग के टी०व्ही०एस० अपाचे मोटर सायकल बिना नम्बर में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है। कि सूचना पर फरसगांव रांधना रोड़ में ग्राम पासंगी पुलिया के आगे फरसगांव माकड़ी मेन रोड में नाकेबंदी की गई जो मुखबीर के बताए अनुसार एक पुराना नीले रंग के टी०व्ही०एस० अपाचे मोटर सायकल बिना नम्बर को रोककर हमराह स्टाफ के तलाशी ली गई जो मोटर सायकल के सामने टंकी में एक सफेद बोरी एवं पिटू बैग में 08 पैकेट गांजा मिला आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम पराग मण्डल पिता परिमल मण्डल उम्र 27 वर्ष निवासी नाईकगुड़ा यू०वी० 11 उमरकोट थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर उड़ीसा का रहने वाला बताया। जिनके कब्जे से कुल 39.370 किलोग्राम गांजा कीमती 04 लाख रूपये एवं एक बिना नम्बर मोटर सायकल कीमती 60 हजार रूपये कुल जुमला रकम 460000 (चार लाख साठ हजार रूपए) जप्त कर एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत् कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नरेश साहू, सउनि सुरेन्द्र बघेल, प्र. आर. लोकेश मरकाम, सियाराम मरापी, आर. कृष्ण कुमार सोनवानी, संतोष एक्का, फरसुराम मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।