सुनील कुमार कोंटा बस्तर के माटी समाचार
पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण गंगाराम चव्हाण के मार्गदर्शन में थाना कोंटा क्षेत्र में गांजा तस्करों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
लगभग 5 किग्रा गांजा (कीमत 50 हजार ) के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
उड़ीसा से बाइक मे गांजा लेकर कोंटा से तेलंगाना की ओर जाते हुए मुखबिर सुचना पर पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपी
दोनों आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध की जा रही हैँ अग्रिम विधिसम्मत कार्यवाही
आरोपियों के नाम
1. मदकम पवन कल्याण पिता वेंकटेश उम्र 24,
2. कोत्रू कोडरु कल्याण पिता नागेश्वर उम्र 22 सकिनना दोनों का कोबारी पाडु थाना मूलकल जिला भद्राद्री कोठागुडेम