बीजापुर बस्तर के माटी समाचार
08/10/2024
बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी बीते दिनों बीजापुर जिले के भोपालपटनम और बीजापुर विकासखंड के दौरे रहे इस दौरान वे भोपालपटनम के विभिन्न गांव के 250 से अधिक बथुकम्मा स्थालों में पहुँचकर बथुक्कम्मा के दर्शन कर
आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र की सुख समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना किया और क्षेत्र वासियों को बथुक्कम्मा त्यौहार की बधाई और शुभकामनाएँ दीं है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने विधायक विक्रम मंडावी का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।
अपने प्रेस विज्ञप्ति में विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि बथुक्कम्मा त्यौहार बीजापुर जिले में पुराने समय से मनाते आ रहे हैं बथुक्कम्मा त्यौहार हमारे संस्कृति में रच बस गया है और यह त्यौहार हमारे संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बन गया है, इस त्यौहार में विशेष रूप से महिलायें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं,
विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग थी कि बथुकम्मा त्यौहार मनाए जाने वाले स्थलों पर बथुकम्मा शेडों का निर्माण हो जिसे देखते हुए जिले के प्रत्येक गांव में मनाए जाने वाले बथुक्कम्मा स्थलों में बथुक्कम्मा शेड का निर्माण किया गया है।
विधायक विक्रम मंडावी के दौरे के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, जिला पंचायत सदस्य सरिता चापा, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्यगण, क्षेत्र के सरपंच, पंच सहित विभिन्न ग्राम के गणमान्य नागरिक उनके साथ थे।