बीजापुर बस्तर के माटी समाचार आम आदमी पार्टी जिला ईकाई बीजापुर ने नया बस स्टैंड पहुंच कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर धरना में बैठे नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों की समर्थन दिया है।
जिला सचिव सतीश मंडावी ने समर्थन देते हुए कहा कि कांग्रेस बीजेपी जनता को विकास के नाम पर गुमराह कर रही है, चुनाव समय घोषणा पत्र तैयार तो करतीं है, पर वादा नहीं निभाती है। इसलिए आगामी नगरीय निकाय चुनाव व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी कांग्रेस को वोट न करने की बात कही है।
वही आगे मंडावी ने बताया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के तर्ज पर काम करती है, और नगरीय निकाय प्लेसमेट कर्मचारियों की मांगे जायज़ है,
जिसका सामर्थन करते हुए मंडावी ने कहा कि ,अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को आम आदमी पार्टी प्रदेश स्तर पर उठाकर शासन व प्रशासन तक बात रखने की बात कही है,
जिसमें प्रमुख मांगेनिम्न हैं_
1. समस्त नगरीय निकायों से प्लेसमेंट ठेकाप्रथा को समाप्त किया जाए।
2. नगरीय निकाय में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को शासन के अन्य विभाग ( जल संसाधन, पी डब्ल्यू डी, पी एच ई व वन विभाग आदि के तर्ज पर निकायों से सीधे वेतन किया जाये।
3. समस्त नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारियों को 4000.00श्रम सम्मान राशि प्रदान किया जाये।
4. 10. से 20 वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को नियमित किया जाये।

“आप जिला अध्यक्ष अनिल दुर्गम ने कहा कि हम जनता हित के लिए कार्य कर रहे हैं, बीजेपी और कांग्रेस की सरकार को हमने बहुत मौका दिया है, पर अब नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को बढ़चढ़कर समर्थन देने की बात नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों से बात कहा है ।
जिसमें सैकड़ों कर्मचारियों की समर्थन देने आम आदमी पार्टी जिला ईकाई धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया है।
*आम आदमी पार्टी जिंदाबाद*।
*प्लेसमेंट कर्मचारी एकता जिंदाबाद* के नारों से प्लेसमेंट कर्मचारियों को समर्थन दिया है, और
आम आदमी प्रदेश स्तर तक बात रख कर समर्थन देने की बात कही है।
जिसमें जिला सचिव सतीश मंडावी जी, जिला अध्यक्ष अनिल दुर्गम जी , जिला उपाध्यक्ष मंगलू सोढ़ी जी , व अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे हैं।