सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार, 19 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक सोमवार को बस्तर जिले के चित्रकोट में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर बस्तर संभाग के सभी जिलों की उपलब्धियों और नवाचार पर आधारित स्टॉल लगाई गई थी। इस अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन श्बिहानष् जिला पंचायत कोण्डागांव के अंतर्गत विकासखण्ड बड़ेराजपुर से दन्तेश्वरी गोदावरी स्व-सहायता समूह के द्वारा स्टॉल लगाकर 05 प्रकार का आचार निर्माण कर प्रदर्शित किया गया। इसी प्रकार विकासखण्ड माकड़ी से किरण स्व-सहायता समूह से बड़ी, आधार, उड़ान महिला कृषक प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड कोण्डागांव से उत्पादक सामाग्री का भी स्टॉल लगाया गया और शबरी एम्पोरियम से बेल मेटल की सामाग्री प्रर्दशित की गई। सी-मार्ट कोण्डागांव के द्वारा बेल मेटल से बने राम मंदिर, राम दरबार स्टॉल पर लगाया गया। स्टॉल का भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा नेशनल अवार्ड प्राप्त शिल्पकार राजेन्द्र बघेल के द्वारा आयोध्या के तर्ज पर बेल मेटल से बनाई गई राम मंदिर की तारीफ करते हुए बस्तर की कला कृति की प्रशंसा की। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के विनय सिंह, जिला मिशन प्रबंधक, उड़ान कम्पनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर भी उपस्थित थे।