सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार, 20 नवंबर 2024/ जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक का आज मुख्य अतिथि बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी की उपस्थिति में स्थानीय विकास नगर स्टेडियम में भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी 20 से 24 नवम्बर तक विभिन्न खेलों में अपने कौशल दिखाएंगे। जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक की शुरुआत कोंडागांव और माकड़ी विकासखंड के बीच रस्साकस्सी के प्रदर्शन मैच से हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि सुश्री लता उसेंडी ने मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि सुश्री उसेंडी ने उपस्थित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने विकासखंड स्तर पर अपना परचम लहराकर अपनी प्रतिभा के बदौलत आज जिला स्तर पर खेलने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में अधोसरंचना और सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इन सुविधाओं का लाभ लेते हुए सभी खिलाड़ी आगे बढ़े और जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बस्तर प्राधिकरण की बैठक हुई, जिसमें युवाओं को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने, युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराने सहित बस्तर क्षेत्र के हितों पर चर्चा हुई। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि बस्तर ओलम्पिक से क्षेत्र के युवाओं में नए उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है। खेलेगा बस्तर-बढ़ेगा बस्तर की थीम पर आयोजित जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक में आज जिला स्तर पर लगभग 02 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे और पांच दिवस तक विभिन्न खेल आयोजित होंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कहा कि वे खेल भावना के साथ खेलते हुए अपने जिले का नाम रोशन करें।
पहले दिन विभिन्न खेलों में महिलाओं ने दिखाया अपना दम
जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक के पहले दिन आज महिला सीनियर में 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने रस्साकसी, एथलेटिक्स, कराते, खो-खो, व्हॉलीवाल, कबड्डी एवं बैडमिंटन अपने जौहर दिखाए। आज के प्रथम तीन विजेताओं को व्यक्तिगत खेल में प्रथम 2000/- द्वितीय 1500/- तृतीय 1000/- एवं दलीय खेल में प्रथम 4000, द्वितीय 3000/- एवं तृतीय 2000/- प्रदाय किया गया। इसके साथ ही मेडल एवं प्रमाण पत्र व भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इस दौरान बस्तर ओलम्पिक के शुभंकर के साथ खिलाड़ियों, बच्चों, और दर्शकों ने इस पल को यादगार बनाने के लिए सेल्फी खिंचवाई, जिसे मैदान में ही उन्हें प्रिंट कराकर प्रदाय किया गया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन 21 नवम्बर 2024 को पुरूष वर्ग में वर्ष 17 से अधिक आयु के खिलाड़ी, एथलेटिक्स विकासनगर स्टेडियम, कराते टाउन हॉल, खो-खो एन.सी.सी. ग्राउण्ड, व्हॉलीवाल व कबड्डी खेल परिसर बड़ेकनेरा रोड, एवं बैडमिंटन विकासनगर स्टेडियम कोण्डागांव में आयोजित होगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार, नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष जसकेतू उसेंडी और जनप्रतिनिधियों सहित जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर और बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।