अजीत यादव
रायपुर बस्तर के माटी समाचार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर से छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए एक और योजना शुरू कर दी गई है, महतारी वंदन के बाद महिलाओं के हाथों को मज़बूत करने बड़ी पहल करते हुए महतारी शक्ति ऋण योजना की पहल की जा रही है जिसके तहत महिलाओं को स्वरोज़गार के लिए 25 हजार का ऋण बिना किसी औपचारिकता के उपलब्ध कराया जाएगा, कौशल्या साय ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का प्रदेश की महिलाओं की ओर से आभार करते हुए धन्यवाद किया, कौशल्या साय ने बताया मुख्यमंत्री श्री साय प्रदेश की प्रत्येक महिलाओं के प्रति जो प्रतिबद्धता है जहाँ महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक माह 1000 रू की सहयोग राशि
महिलाओं के खाते में भेज कर उनके उत्थानार्थ बड़े भाई की भूमिका निभा रहे हैं वहीं अब हमारी मातृशक्ति को स्वरोजगार देने महतारी शक्ती ऋण योजना लाकर उन्हें उनके पैरों पर आज मज़बूती से खड़े होने का बल दे रहे हैं, जिन महिलाओं का ग्रामीण बैंक में खाता है उन्हें बिना किसी औपचारिकता के यह ऋण का लाभ मिल सकेगा जिसके तहत उन्हें 25 हज़ार रू का ऋण मिलेगा जिससे वे अपना स्वयं का रोज़गार प्रारंभ कर अपने जीवन को आसान बना सकेंगी यह निर्णय प्रदेश की महतारियों सशक्त बनाने का मज़बूत कारण बनेगा।