RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर जिला सुकमा क्षेत्रान्तर्गत नक्सल संगठन में सक्रिय 11 नक्सलियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण 

राजू तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार छत्तीसगढ़ शासन की ”छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से किया गया आत्मसमर्पण।
आत्मसमर्पित नक्सली थाना चिंतलनार एवं जगरगुण्डा क्षेत्र के है निवासी।

उक्त नक्सलियों को आत्मससमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 74, 131, 150, 223 वाहिनी सीआरपीएफ, 201 वाहिनी कोबरा आसूचना शाखा के कार्मिकों एवं डीआरजी टीम की रही है विशेष भूमिका।

जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अति-संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 11 नक्सलियों क्रमशः 01. जोगेन्द्र यादव पिता सुक्को (पेद्दाबोडकेल आरपीसी कृषि कमेटी अध्यक्ष) उम्र लगभग 55 वर्ष जाति मुरिया साकिन तिम्मापुरम राउतपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा 02. हेमला देवा पिता स्व. हुंगा (पेद्दाबोडकेल आरपीसी जनसर्म्पक कमेटी अध्यक्ष) उम्र लगभग 47 वर्ष जाति मुरिया साकिन तिम्मापुरम सोड़ीपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा 03. माड़वी गंगा पिता स्व. नंगा (पेद्दाबोडकेल आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया साकिन तिम्मापुरम सिनेमपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 04. मड़कम नंगा पिता स्व. मंगडू (पेद्दाबोडकेल आरपीसी संघम सदस्य) उम्र लगभग 20 वर्ष जाति राउत साकिन तिम्मापुरम गोलापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा 05. मड़कम मुकेश पिता स्व. देवा (पेद्दाबोडकेल आरपीसी जीआरडी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया साकिन तिम्मापुरम सिनेमपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा 06. हेमला जोगा पता स्व. देवा (पेद्दाबोड़केल आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 25 जाति मुरिया निवासी तिम्मापुरम गायतापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 07. बारसे लखमा पिता हिंगा (जीआरडी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 35 जाति मुरिया निवासी तिम्मापुरम थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 08. सोड़ी मुक्का पिता हिड़मा (डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 23 जाति मुरिया निवासी तिम्मापुरम गोलापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 09. मड़कम हुंगा पिता स्व.मड़कम केसा (पूवर्ती आरपीसी भुमकाल मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 40 जाति मुरिया निवासी पूवर्ती डब्बापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, 10. माड़वी पोज्जा पिता लखमा (पेद्दाबोडकेल आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 24 वर्ष जाति मुरिया साकिन तिम्मापुरम गायतापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 11. हेमला सुक्का पिता भीमा (बासागुड़ा एलओएस सदस्य) उम्र लगभग 30 जाति मुरिया निवासी तिम्मापुरम पेद्दापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा के द्वारा समाज के मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देष्य से आज दिनांक 12.12.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सुकमा में अमित प्रकाश, द्वितीय कमान अधिकारी 131 वाहिनी सीआरपीएफ, रवि गनवीर उप कमाण्डेन्ट 74 वाहिनी सीआरपीएफ, निरीक्षक पवन कुमार 223 वाहिनी सीआरपीएफ, निरीक्षक अरिओम प्रकाश 150 वाहिनी सीआरपीएफ एवं निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत प्रभारी नक्सल सेल जिला सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किये गये।

नक्सली 01. बारसे लखमा पिता हिंगा 02. सोड़ी मुक्का पिता हिड़मा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 74 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा, नक्सली 01. मड़कम मुकेश पिता स्व. देवा 02. हेमला जोगा पिता स्व. देवा आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 131 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा, नकसली 01. मड़कम नंगा पिता स्व. मंगडू को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 150 वाहिनी सीआरपीएफ, 201 कोबरा वाहिनी के आसूचना शाखा, नक्सली 01. माड़वी पोज्जा पिता लखमा 02. हेमला सुक्का पिता भीमा, को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 223 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा एवं नक्सली 01. जोगेन्द्र यादव पिता सुक्का, 02. हेमला देवा पिता स्व. हुंगा 03. माड़वी गंगा पिता स्व. नंगा एवं बारसे लखम पिता हिंगा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में डीआरजी टीम के कार्मिकों की रही विशेष भूमिका।

उक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय कराये जायेंगे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में की है बड़ी पहल : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय,350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास से बनेगा जैव ईंधन,06 संयंत्रों से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस का होगा उत्पादन

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!