सत्यानंद यादव
फरसगांव बस्तर के माटी समाचार फरसगांव उम्मीद सामाजिक संस्था व कोंडागांव पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से कराये सायबर, ट्रेफिक तथा महिलाओं व बच्चों से जुड़े अपराधों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन फरसगांव नगर के सामुदायिक भवन में कराया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्यातिथि रूपेश डाण्डे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स एवं विशिष्ट अतिथि प्रदीप झा उप संचालक जिला अभियोजन कोंडागांव और अनिल कुमार विश्वकर्मा एसडीपीओ फरसगांव की उपस्थिति में किया गया जहाँ छः स्कूलों के बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लेकर महिला बच्चों सायबर, रोड एक्सीडेन्ट से सम्बंधी अपराधों तथा इससें बचाव के बारे में जाना तथा कार्यक्रम के समाप्ति में बच्चों को पुरुस्कार का वितरण किया गया इस दौरान मुख्य मुख्य और विशिष्ठ अतिथि से यातायात नियमों व सायबर ठगी से बचने व महिला बच्चों से जुड़े सवाल को पूछा गया जिनका जवाब बच्चों को आसानी और सरल शब्दों में मिला। इस दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कहा उम्मीद समाजिक संस्था के इस पहल की सराहना करते हैं इस दौरान जनपद अध्यक्ष शिशकुमारी चनाप नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश दुग्गा उपाध्यक्ष गणेश जायसवाल पार्षद संगीता पुजारी डॉ प्रवीन अख्तर यामसन साहू तिरुमाला सिन्हा कांची चंदेल उम्मीद संस्था के सदस्य फ़िरोज मेमन अभिषेक जायसवालए जैन पाल रामकुमार भारद्वाज भरत भारद्वाज हिरीश साहू पत्रकार साथी आशीष दास कुलजोत संधु विजय साहू धनेंद्र निषाद रिकेश कुंवर सहित स्कूलों से आये हुए बच्चे ग्रामीण महिलाएं व अन्य उपस्थित रहे।