RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

ग्राम पंचायत अमलीपदर में ‘जागो वोटर जाबो’ कार्यक्रम का आयोजन,मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

राजीव लोचन पंडा

गरियाबंद बस्तर के माटी समाचार आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत अमलीपदर में ‘जागो वोटर जाबो’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को निष्पक्ष एवं निडर होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम के तहत बिहान महिला समूह की महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर पूरे गांव में मतदान जागरूकता का संदेश दिया। इसके साथ ही सभी मतदाताओं को शपथ दिलाई गई कि वे किसी भी प्रकार के दबाव, प्रलोभन या भय के बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और सही प्रत्याशी को चुनकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएंगे।

इस अवसर पर जनपद पंचायत से अतिरिक्त कार्यपालक अधिकारी डी. ऐश. नागवंशी, तोमेश साहू, तहसीलदार सुशील कुमार भोई, अमली पदर थाना से प्रकाश जांगड़े ,तथा बिहान कार्यक्रम की प्रभारी निधि साहू, पुष्पा यादव और निकिता यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान गांव में मतदान जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें बिहान समूह की महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई । ग्रामीणों को निष्पक्ष मतदान का महत्व बताया गया। वक्ताओं ने बताया कि मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि कर्तव्य भी है, जिससे लोकतंत्र को मजबूती मिलती है।

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और आश्वासन दिया कि वे आने वाले चुनाव में बिना किसी भय और लालच के मतदान करेंगे। इस कार्यक्रम ने गांव के मतदाताओं में जागरूकता लाने का कार्य किया और निष्पक्ष चुनाव के संकल्प को मजबूत किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे और वार्ड प्रत्याशियों के लिये किया चुनाव प्रचार,कांग्रेस के महापौर दीप्ति दुबे, वार्ड प्रत्याशियों को प्रचंड मतो से विजयी बनाये

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!