RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का हुआ समापन

घनश्याम यादव


बीजापुर बस्तर के माटी समाचार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन यातायात ऑफिस में यातायात का संदेश देने वाले छात्र-छात्राओं नुक्कड़ नाटक के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना,ए एस पी युलेँडन यार्क,एसडीएम जागेश्वर कौशल, उपपुलिस अधीक्षक विनीत कुमार साहू,समाज कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार पटेल, जिला परिवहन अधिकारी किशन कुमार माहौर, स्वामी आत्मानंद स्कूल प्राचार्य ,पत्रकार बंधुओ, स्कूली छात्र-छात्राए एवं नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में यातायात नोडल अधिकारी डीएसपी विनीत साहू ने यातायात पुलिस द्वारा पूरे माह चलाए गए जागरूकता अभियान की विस्तृत जानकारी दी। सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रथ, नुक्कड़ नाटक, हेमलेट जागरूकता रैली, महिला क्रिकेट प्रतियोगिता, जुंबा डांस के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आम जनों को यातायात जागरूक करना, चित्रकला,वाद विवाद,रंगोली, दौड़ प्रतियोगिता आदि द्वारा स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। 32 शैक्षणिक संस्थानों में ट्रैफिक पुलिस ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के बारिकीयों से अवगत कराया और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी।
विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने इसमें उत्साह पूर्वक भाग लिया.आज समापन कार्यक्रम में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र मोमेंटो, कप देकर सम्मानित किया गया।
यातायात नियमों के पालन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने अपने संबोधन में बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन सिर्फ पुलिस और चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए करना चाहिए. बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने के खतरे को रेखांकित करते हुए उपस्थित लोगों से अपील की कि वह न केवल खुद हेलमेट पहने बल्कि अपने दोस्तों और परिजनों को भी उसके लिए प्रेरित करें।
एसडीएम कौशल यातायात पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना एक गंभीर सामाजिक समस्या है लेकिन इसका समाधान बेहद सरल है.सभी नागरिक यदि ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो दुर्घटना में भारी कमी लाई जा सकती है।
वरिष्ठ पत्रकार अयूबजी ने उद्बोधन में कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक हैं.
कार्यक्रम में यातायात नोडल अधिकारी डीएसपी विनीत साहू द्वारा एनसीसी ,एनएसएस, शिक्षकगण , बीजादूतीर, महिला बाल विकास सहयोगी सभी संस्थाओं और वाल्टर्स को तथा विशेष रूप से मीडिया को धन्यवाद ज्ञापित किया गया.जिनकी वजह से पूरे महीने जागरूकता अभियान कार्यक्रम सक्रियता से संचालित हो पाया । प्रतियोगिता में पुरुस्कार विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं.
चित्रकला प्रतियोगिता

  1. प्रथम स्थान अंजलि कोल ग्रुप स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम बीजापुर।
  2. द्वितीय कुमारी मेघा, अंकित मारपल्ली ग्रुप स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम
  3. तृतीय आदित्य टाटी ग्रुप स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम बीजापुर।
    रंगोली प्रतियोगिता
  4. प्रथम खुशी यादव ग्रुप स्वामी आत्मानंद हिंदी मध्यम बीजापुर।
  5. द्वितीय कुमारी ने शिखा ग्रुप आदेश्वर पब्लिक स्कूल बिजापुर।
  6. तृतीय कुमारी प्रांजल दुर्गम एवर ब्लूमिंग स्कूल।
    100 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग बालक प्रतिभागी
  7. प्रथम निक्की यालम
  8. द्वितीय युवराज चौहान
  9. तृतीय हेमराज वादडे
    100 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग बालक प्रतिभागी
    प्रथम आकाश जब्बा
    द्वितीय राकेश भोग़म
    तृतीय अभिषेक वॉरगेम
    100 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग बालिका प्रतिभागी
  10. प्रथम कुमारी बुलबुल कुड़ियम
  11. द्वितीय कुमारी जेनिक
  12. तृतीय कुमारी सारा हेमला
    100 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग बालिका प्रतिभागी
  13. प्रथम लक्ष्मी बघेल
  14. द्वितीय लक्ष्मी तेलम
  15. तृतीय गीतांजलि कुरसुम,
    मंजू हमला
    वाद विवाद प्रतियोगिता
  16. प्रथम इशिता नाग
  17. अंकित बघेल
    गुड सिमरिटर्न हीरोज के लिए पुरुस्कृत
    1.
    सिरोज विश्वकर्मा जिन्होंने कोड़ेनार के पास सड़क दुर्घटना हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया. ।

  18. कुशल चोपड़ा और प्रसून शर्मा जिन्होंने केर्रमरका के पास घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया
    श्री संतोष ज़ी फुँडरी के पास सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने
  19. दुगोली के पास सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने वाले व्यक्ति प्रवीण उप्पल ज़ी . इन्हे व्यक्तियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
    पुरे जनवारी माह मे यातायात जागरूकता के तहत सभी अनुभागों मे विविध खेलकूद तथा चित्रकारी, रंगोली जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गये.
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे और वार्ड प्रत्याशियों के लिये किया चुनाव प्रचार,कांग्रेस के महापौर दीप्ति दुबे, वार्ड प्रत्याशियों को प्रचंड मतो से विजयी बनाये

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!