कृष्णा कुंजाम
गीदम बस्तर के माटी समाचार आज दिनाँक – 24/03/2025 को जनपद पंचायत गीदम के नवनिर्वाचित सरपंचों का बैठक स्वराज भवन गीदम में रखा गया था । जिसमें उपस्थित सदस्यों के द्वारा सरपंच संघ का गठन हेतु चर्चा किया गया इस बैठक में संघ के सलाहकार प्रमुख –ति. बोमड़ा राम कोवासी , ति. महादेव नेताम , सुमित्रा बीजू कश्यप , प्रमिला सन्तु कुंजाम , देवली गुड्डीराम कश्यप , ति.घासीराम कश्यप और गीदम ब्लॉक के सरपंचो की उपस्थिति में ब्लॉक इकाई गीदम सरपंच संघ के अध्यक्ष – नंदू सोड़ी को सर्व सहमति से अध्यक्ष सरपंच संघ का नियुक्ति किया गया । सरपंच संघ के पदाधिकारियों के नाम / पद निम्नानुसार है (1) उपाध्यक्ष –मालती इस्ताम (2) सचिव –रवि कुमार कश्यप (3)कोषाध्यक्ष – मनोज कोराम (4)मीडिया प्रभारी –डिमन लाल नेताम (5) सह सचिव–ब्रिजेश कड़की (6)सह कोषाध्यक्ष– शिवानी कश्यप सहित अन्य सरपंचो की उपस्थिति में किया गया। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में गीदम ब्लॉक के सरपंच संघ में मनोनीत होने वाले सभी सरपंचो को बहुत–बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं ।