पत्र में अपनी पीड़ा लिखते हुए राजस्थान, मध्यप्रदेश जैसे अन्य राज्यों की भांति सेवा सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा विषय पर संवेदनशीलता पूर्वक विचार करने की अपील
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार जिले के मनरेगा कर्मचारियों ने 3 दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के पहले दिन प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, पंचायत मंत्री श्री विजय शर्मा को अपनी पीड़ा और समस्याओं को लिखते हुए कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत 10 वर्ष से अधिक सेवा अवधि पूर्ण कर चुके कर्मचारियों की बड़ी संख्या है। वर्षों सेवा देने के बाद भी हम कर्मचारियों के लिए न मानव संसाधन नीति नहीं बन पाई है और न ही नियमितीकरण हो पाया है। जबकि राजस्थान में 9 वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके मनरेगा कर्मचारियों को नियमित किया गया है। मध्यप्रदेश , उड़ीसा , हिमाचल प्रदेश एवं अन्य राज्यों में मनरेगा कर्मचारियों के लिए बेहतर वेतनमान, सुविधा एवं पॉलिसी बनाई गई है।
छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि हड़ताल के पहले दिन जिलों में मन की पाती के माध्यम से कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा को लिखकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी , माननीय पंचायत मंत्री श्री विजय शर्मा जीएवं अन्य जनप्रतिनिधियों से अपनी सेवा सुरक्षा , सामाजिक सुरक्षा हेतु सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की अपील किए हैं।
हड़ताल के दूसरे दिन 27 मार्च को समाननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे।