RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

खुडखुड़ी और सट्टा का अड्डा

अमलीपदर

धार्मिक कार्य और खेल कूद की आड़ में जुए का खेल, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई 

थाना अमलीपदर क्षेत्र में धार्मिक कार्य,मेला-मड़ाई के बहाने अवैध जुए और सट्टे के खेल की शिकायतों पर पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब, गांजा, जुआ, और सट्टे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम खैरमाल में चल रहे खुड़खुड़िया जुआ अड्डे पर छापा मारा।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मड़ाई मैदान के बाहर दबिश दी। पुलिस के पहुंचते ही मौके से कई जुआरी फरार हो गए, लेकिन एक आरोपी भूपेन्द्र आडिल (32 वर्ष), निवासी मटिया, थाना देवभोग, जिला गरियाबंद को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से 1120 रुपये नगद, प्लास्टिक की पन्नी, फाइबर के पासे, बांस की टोकरी और चटाई बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 6(क) द्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सट्टा-जुआ और नशे के बढ़ते अड्डे, प्रशासन की बड़ी चुनौती

अमलीपदर क्षेत्र में अवैध जुआ और सट्टा लंबे समय से फल-फूल रहा है। मेला-मड़ाई, क्रिकेट टूर्नामेंट, धार्मिक आयोजन जैसे बड़े आयोजनों की आड़ में सटोरियों का खेल चलता है। बताया जाता है कि सट्टेबाज ही क्रिकेट प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों का खर्च उठाते हैं । धार्मिक कार्यों में भी बड़ा रकम चंद के तौर पर देते हैं और खुड खुड़ी (जुए) का संचालन करते हैं। अमली पदर क्षेत्र में ही सात जगहों पर जुआ सट्टा खेला जाता है । भोले भाले गरीब जनता का पैसा सट्टा खेलों में बर्बाद हो जाता है ।

क्षेत्र में अवैध शराब और महुआ शराब का कारोबार भी जोरों पर है। उड़ीसा की सीमा से सटे होने के कारण वहां से सस्ती शराब लाकर छत्तीसगढ़ में बेची जाती है। महुआ शराब भी कई घरों में बनाई जा रही है, जिससे नशे की लत बढ़ रही है।

समाज को खोखला कर रहा नशा और जुआ

पुलिस की अपील है कि जुआ, सट्टा और नशे की लत एक सामाजिक बुराई है, जो परिवारों को आर्थिक और मानसिक रूप से बर्बाद कर रही है। हालांकि, प्रशासन द्वारा कुछ स्थानों पर कार्रवाई की गई है, लेकिन कई जगहों पर अब भी अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है।

युवाओं को अपराध और नशे की दलदल से बचाने के लिए पुलिस को सख्त अभियान चलाने की जरूरत है। स्थानीय लोग भी इसमें सहयोग कर सकते हैं। यदि किसी को अपने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि समाज को इस बुराई से बचाया जा सके।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

8 मई से रायपुर में गूंजेगा क्रिकेट का दिव्यांगनाद, सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे टूर्नामेंट की अध्यक्षता,दिव्यांगजनों के साहस का प्रतीक बनेगा रायपुर, राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट की कमान संभालेंगे सांसद बृजमोहन अग्रवाल

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!