RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

14 वर्षीय नाबालिग छात्रा 17 दिन से लापता, पुलिस के हाथ अब तक खाली

परिवार का रो-रो कर बुरा हाल, प्रेम प्रसंग की एंगल से भी हो रही जांच

देवभोग थाना क्षेत्र के रोड गोहरापदर से, 17 दिन पहले लापता हुई 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। नवीं कक्षा में पढ़ने वाली यह लड़की 18 मार्च की शाम साइकिल से टहलने निकली थी, लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटी। परिवार ने पहले आस-पड़ोस में काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो 18 मार्च को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

थाना प्रभारी श्री गौतम गावड़े ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और कुछ अहम सुराग मिले हैं। उनका कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है, उसकी भी गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस तकनीकी जांच के जरिए कॉल डिटेल्स व लोकेशन ट्रैकिंग जैसे उपायों का सहारा ले रही है, लेकिन अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।

लड़की के अचानक लापता हो जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे लगातार प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द खोजा जाए। परिजनों को आशंका है कि लड़की किसी बड़ी मुसीबत में न फंस गई हो।

स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर गहरी चिंता और नाराजगी है। लोगों का कहना है कि पुलिस को और तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि नाबालिग लड़की को जल्द से जल्द घर वापस लाया जा सके।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

8 मई से रायपुर में गूंजेगा क्रिकेट का दिव्यांगनाद, सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे टूर्नामेंट की अध्यक्षता,दिव्यांगजनों के साहस का प्रतीक बनेगा रायपुर, राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट की कमान संभालेंगे सांसद बृजमोहन अग्रवाल

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!