राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार 30 अप्रैल 2025/ जिला सुकमा के एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय में सहायक ग्रेड-02 के पद पर कार्यरत श्री मोहन सिंह बघेल आज 37 वर्षों की शासकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के द्वारा उनके पेंशन प्रकरण में त्वरित कार्रवाई कर पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश) जारी किया गया। कलेक्टर ने बघेल को साल व श्रीफल भेंट कर उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना की।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर शरतचन्द्र शुक्ला, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुकमा सहित मुकेश कुमार मिश्रा, बी.आर. बघेल, बी.एल. बेलेकर, एम.एन. नामदेव, एस.पी. नेताम, एम.के. नाग, राधा कश्यप एवं कोमलदेव मरकाम सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने बघेल के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।