RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ शाला प्रवेश उत्सव शिक्षा के क्षेत्र आज सुकमा नित नये आयाम स्थापित कर रहा है – धनीराम बारसे

राजू तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार 03 जुलाई 2024/ नए शिक्षा सत्र की शुरुआत को एक उत्सव के रूप में मनाते हुए आज बुधवार को विकासखंड मुख्यालय कोंटा के स्वामी आत्मानंद सभागार में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर व फूल चढ़ाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चे का तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया गया एवं निशुल्क ड्रेस एवं पाठ्य पुस्तक का वितरण कर मीठा खिलाकर स्वागत किया गया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी पी श्रीनिवास ने स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आकांक्षी विकासखंड कोंटा मे शिक्षा के क्षेत्र मे किये जा रहे प्रयासों एवं छात्र हित मे शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया।
विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के मुख्य अतिथि धनीराम बारसे  ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं जिस उम्मीद के साथ अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजते हैं निश्चय ही इस उम्मीद की पूर्ति आप शिक्षक ही कर सकते हैं शिक्षक ही राष्ट्र के निर्माता होते हैं। उन्होंने कहा की शिक्षा के क्षेत्र आज सुकमा नित नये आयाम स्थापित कर रहा है,सुकमा की एक नई पहचान उभर कर सामने आ रहा है एक सुंदर सुकमा की परिकल्पना साकर हो रहा है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री सोयम मुका ने कहा की बच्चे कल देश संभालेंगे देश का भविष्य है उनकी नीव मजबूत होनी चाहिए हमारी सरकार सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा देने का प्रयास कर रही है ।


इस अवसर पर उपस्थित कोरसा सन्नू एवं नगर पंचायत अध्यक्ष कोंटा श्रीमती मौसम जया ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए बच्चों को पढ़ लिखकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी एवं शिक्षा के महत्व को बताया।
कार्यक्रम मे उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा आकाश राव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नए प्रवेशी नन्हे बच्चों का निश्चय ही स्वागत होना चाहिए, इससे उनमे उत्साह बढ़ता है।
इस अवसर पर जनपद पंचायत कोंटा के अध्यक्ष सुन्नम नागेश,  जी साई रेड्डी,पी विजय,सुभाष चतुर्वेदी,टी विजेंद्र सिंह,सेमल नरेश,मड़कम भीमा,एम राजबाबू,उदयराज सिंह,जी वेंकट रमना रेड्डी, ग्राम पंचायत डोंदरा के सरपंच सेमल नागमणी, आर मुरली, बलिराम नायक,पार्षद अम्बाती देवी, मद्कम बाबू राव, पुल्ली गोलू,मढकम विजय,सूर्यकान्त सिंह भोला, समीर कीर्तनिया, पूर्णा चंद्र नायडू,पवन सिद्धू, अमितेश,कृष्ण कुमारी,अन्नपूर्णा दुबे,जी नागमणि,के सुनीता,एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक वीरभद्र राव,मंडल संयोजक पी श्रीनिवास, संकुल समन्वयक,विभिन्न संस्थाओं से आये शिक्षक छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन टी.श्रीनिवास वासु प्रधान पाठक ने किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

सुरक्षाबलों की अद्वितीय रणनीति और समर्पण ने नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में एक नया इतिहास रचा-उपमुख्यमंत्री  शर्मा,मैनपुर के कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में बड़ा नक्सल ऑपरेशन: 14 नक्सली ढेर, सीसी मेंबर जयराम का खात्मा

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!