सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव ब्लॉक और बड़ेराजपुर ब्लॉक में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। ज्ञात हो कि पूर्व सैनिकों और निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण लेने वाले युवक एवं युवतियों के द्वारा प्रत्येक रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया जाता है इसी कड़ी में दिनांक 1 सितंबर 2024 रविवार को कोंडागांव ब्लॉक के सरगीपाल पारा गार्डन में और बड़ेराजपुर ब्लॉक के शिव मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया । पूर्व सैनिक स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से समाज को यह संदेश दे रहे हैं कि अगर आपके आसपास साफ सफाई है, किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं हैं तो आप कई बीमारियों से लड़ सकते हैं और उन्हें रोक सकते हैं, खासकर संक्रामक बीमारियों को इसके अलावा, स्वच्छता आपके शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ाती है l इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव ब्लॉक से बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, सेवारत सैनिक हवलदार रति राम, बड़ेराजपुर ब्लॉक से ब्लॉक अध्यक्ष चंदूलाल जैन, उपाध्यक्ष रूपउ राम मरकाम, जिला परियोजना अधिकारी वेणुगोपाल राव, जिला रोजगार कार्यालय से केकती बर्मन, नगरपालिका परिषद कोंडागाँव के कर्मचारी और निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे 250 युवक एवं युवतियां उपस्थित रहे।