सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जगदलपुर रोड घोड़ागांव नेशनल हाईवे 30 में रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें दो व्यक्तियों की घायल होने की जानकारी आ रही है। मिली।जानकारी के अनुसार जगदलपुर की ओर से आ रही ट्रक के साथ सामने से आ रहे पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में पिकअप सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। वही दोनो घायल व्यक्ति दहिकोंगा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिन्हें मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी हुई है।