सुनील कुमार
कोंटा बस्तर के माटी समाचार शारदीय नवरात्रि के सप्तमी के शुभ अवसर पर, कोंटा एएसपी आकाश राव गिरपुंजे व कोंटा टी आई मोहन लाल निषाद,ने मां दंतेश्वरी दुर्गा उत्सव समिति के पंडाल में पहुंचकर माता जी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने लक्ष्मी गणपति होमम में भी भाग लिया, क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की और दुर्गा विसर्जन एवम् रावण दहन को लेकर समिति के सदस्यों से चर्चा भी किया गया।।