RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

Test news

लोकेशन_ गरियाबंद
रिपोर्टर_ राजीव लोचन
मोबाइल_ 909893149

स्लग _गरियाबंद में घना कोहरा, विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम, एक घंटे तक रुका आवागमन

एंकर_आज सुबह गरियाबंद जिले में घने कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) 5 मीटर से भी कम हो गई, जिससे मार्गों पर यातायात में भारी परेशानी उत्पन्न हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग 130 के विभिन्न हिस्सों पर घना कोहरा छा गया, जिससे गाड़ियों के लिए चलना कठिन हो गया। इस स्थिति के कारण एक घंटे के लिए आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया, और सड़क पर गाड़ियों की गति काफी धीमी हो गई।

कम विजिबिलिटी के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। कई वाहन चालक कोहरे में अपनी गाड़ियों की सही स्थिति का आकलन नहीं कर पाए, जिससे उन्हें सड़क पर चलने में कठिनाई हो रही है। स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अत्यधिक सतर्क रहें और वाहन की गति कम रखें।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में की है बड़ी पहल : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय,350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास से बनेगा जैव ईंधन,06 संयंत्रों से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस का होगा उत्पादन

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!