सत्यानंद यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार, 03 मार्च 2025/ उद्यानिकी विभाग के शासकीय उद्यान रोपणी कोपाबेड़ा में समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अम्बुजा फाउण्डेशन और एच0डी0एफ0सी0 बैंक परिवर्तन के माध्यम से संचालित एचआरडीपी परियोजना के अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें कोण्डागांव के सुदुर क्षेत्र के 30 आदिवासी कृषकों ने भाग लिया जिसमें प्रायोगिक तौर पर जानकारी उपलब्ध करने हेतु रोपणी का भ्रमण कराया गया, जिसमें रोपणी प्रभारी श्री लोकेश्वर प्रसाद के माध्यम से कृषि वानिकी के विषय पर खेती की तैयारी, पौध रोपण की दूरी व बागवानी फसलों के रखरखाव के साथ-साथ शासकीय योजनाओं से भी कृषकों अवगत कराया गया। जिसमें कृषि में आधुनिक खेती से जुड कर, कृषि वानिकी को भी बढावा मिल सकें व कृषक साथी प्रति इकाई क्षेत्रफल में अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर सकें। प्रशिक्षण में ग्राम बम्हनी और तोतर के 30 कृषक तथा अम्बुजा फाउण्डेशन के श्रीमती नेहा कुशवाहा एवं अन्य पदाधिकारीगण सम्मिलत हुए।