RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

आदमी है या मशीन ? सफलता    UNLIMITED

डॉक्टर, आईएएस और अब सफल उद्योगपति: राजस्थान के रोहन साहनी की प्रेरणादायक कहानी

संवाददाता _राजीव लोचन, बस्तर के माटी (BKM)

जयपुर। “आदमी है या मशीन?” – यह सवाल हर कोई पूछ रहा है जब बात राजस्थान के रोहन साहनी की होती है। रोहन साहनी की सफलता की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है। डॉक्टर, आईएएस और अब एक सफल उद्योगपति बनने का सफर उन्होंने इतनी कम उम्र में तय किया है कि हर कोई हैरान है। मात्र 16 साल की उम्र में नीट (NEET) परीक्षा पास करने वाले रोहन ने एम्स (AIIMS) से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और डॉक्टर बने। इसके बाद भी उनका सफर यहीं नहीं रुका। उन्होंने 22 साल की उम्र में एक ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा (UPSC) पास कर आईएएस अफसर बनने का गौरव हासिल किया।

कम उम्र में बड़ी सफलता का सफर

रोहन साहनी का जन्म राजस्थान के एक साधारण परिवार में हुआ। उनके पिता एक इंजीनियर थे और मां हाउसवाइफ। बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में अव्वल रहने वाले रोहन ने महज 16 साल की उम्र में नीट परीक्षा पास कर देश के प्रतिष्ठित एम्स (AIIMS) से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने एम्स में छह महीने तक डॉक्टर के रूप में सेवाएं दीं। लेकिन यहां भी उनका मन नहीं भरा। शिक्षा के प्रति उनकी रुचि और समाज सेवा की भावना ने उन्हें यूपीएससी (UPSC) की ओर आकर्षित किया।

22 साल की उम्र में उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की कठिन परीक्षा पास की और मध्य प्रदेश में अतिरिक्त जिला कलेक्टर के रूप में पदभार संभाला। लेकिन शिक्षा व्यवस्था में सुधार की उनकी सोच ने उन्हें इस पद को छोड़ने के लिए प्रेरित किया।

उद्योगपति बनने का सफर

रोहन ने केवल 6 महीने बाद ही आईएएस के पद से इस्तीफा दे दिया और अपने दोस्त गौरव भूचाला के साथ मिलकर “अनअकैडमी” (Unacademy) नामक एक ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की। इस कंपनी ने बहुत ही कम समय में देश के लाखों छात्रों तक अपनी पहुंच बनाई और शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति ला दी। आज “अनअकैडमी” की कुल बाजार कीमत करीब ₹26,000 करोड़ तक पहुंच चुकी है।

प्रेरणा का स्रोत बने रोहन साहनी

डॉक्टर, आईएएस और अब एक सफल उद्योगपति बनने वाले रोहन साहनी की सफलता की कहानी हर युवा के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कम उम्र में मिली इस ऐतिहासिक सफलता ने यह साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों और मेहनत पूरी हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। आज रोहन साहनी भारत के सबसे सफल युवा उद्यमियों में गिने जाते हैं और उनकी कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!